साहित्यिक चर्चा – इस श्रेणी के अंतर्गत पुस्तक परिचय, पुस्तक समीक्षा, साहित्यकार परिचय, काव्य शिल्प परिचय, हिन्दी काव्य व्याकरण, रस छंद अलंकार, गजल, मुक्तक आदि से संबंधित आलेख प्रकाशित करने का प्रयास है ।
छंद- इस श्रेणी के अंतर्गत भारतीय साहित्य के प्राचिन और प्रचलित छंदों की रचनायें उलब्ध हैं । जैसे दोहा, घनाक्षरी, सवैया आदि उपलब्ध कराने का प्रयास है ।
गजल- इसके अंतर्गत उर्दू साहित्य समर्थित बहरयुक्त गजल उपलब्ध कराने का प्रयास हैं ।
नवगीत- इस श्रेणी के अंतर्गत नवगीत विधा की रचनायें उपलब्ध कराने का प्रयास हैं ।
अतुकांत- इस श्रेणी के अंतर्गत वर्तमान समय काव्य में प्रचलित अतुकांत विधा की रचनायें उपलब्ध कराने का प्रयास है ।
तुकांत- इस श्रेणी में सर्वसाधारण जिसे कविता के नाम से जानते है तुक, तुकबंदी या तुकांत कविताये उपलब्ध कराने का प्रयास है ।
गीत-लोकगीत – इस श्रेणी के अंतर्गत िहिन्दी गीत िविधा या क्षेत्रीय भाषा-बोलियों के लोकगीत उपलब्ध कराने का प्रयास है ।
मुक्तक – इस श्रेणी के अंतर्गत उर्दू साहित्य समर्थित मुक्तक उपलब्ध कराने का प्रयास है ।